महदेइया बाजार में जुलूस-ए-मोहम्मदी, डॉ. मैजुल्लाह खान ने किया जलपान का इंतज़ाम
1 min read
महदेइया बाजार (बलरामपुर)। जश्न-ए-ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शुक्रवार को निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी पुरअज़ीमत और पुरनूर रहा। सरोशान नारे “हमारे नबी की देखो शान, बच्चा-बच्चा है क़ुर्बान” से माहौल गूंज उठा। हज़ारों अकीदतमंदों ने बारगाह-ए-नबी (स.अ) में अपनी मोहब्बत का इज़हार किया। जुलूस में शरीक हुए अकीदतमंदों की खिदमत के लिए भावी ज़िला पंचायत सदस्य पटियाला ग्रिंट डॉ. मैजुल्लाह खान ने महदेइया बाजार में बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक और पानी का शानदार इंतज़ाम किया। गर्मी में ठंडा शरबत और लज़ीज़ बिरयानी पाकर अकीदतमंदों ने डॉ. खान की इस खिदमत को खूब सराहा।
डॉ. मैजुल्लाह खान ने कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी महज़ एक तक़रीब नहीं बल्कि आपसी मोहब्बत, भाईचारे और उम्मती एकता का पैग़ाम है। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह तआला इस जुलूस-ए-मोहम्मदी की बरकत से मुल्क और कौम को अमन व सलामती अता फरमाए।
इस मौके पर कई अहम शख्सियतें मौजूद रहीं, जिनमें आफाकउल्लाह खान प्रधान पुरैना कानूनगो, रियाज़ खां प्रधान पिपरा याकूब, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज अब्दुल रहमान, सगीर आलम खां (पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज), इजहारउल्लाह खां, इस्तिखारउल्लाह खां, सफ्फू खां, अब्दुल आसिफ खां, तौहिदउल्लाह खां, मतीन पठान, अनीस पठान, मोहम्मद हुसैन, चमन खां, मुस्ताक खां, अज़्ज़न खां, सनी खां, अब्दुल्लाह खां, समीर खां, मोहम्मद रहीम खां, मनीष वर्मा, संचित वर्मा और हर्ष वर्मा शामिल रहे।
पूरे जुलूस के दौरान महदेइया बाजार की गलियां नात, सलाम और दरूद की सदाओं से महकती रहीं। हर तरफ सजावट, रौशनी और जश्न का समां देखने लायक था। आखिर में सलातो-सलाम और दुआ-ए-खैर के साथ जलसे का इख्तिताम हुआ।