नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

बढ़ती चोरियां-उडते ड्रोन से सहमे लोग,आसमान में चकाचौंध शासन-प्रशासन बना तमाशबीन

1 min read




ब्यूरो रिपोर्ट : इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(03/09/2025)

जनपद में विगत कुछ दिनों से चोरियों के घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त केवल कागजों में ही दिखाई पड रही है।एक तरफ लोगों के घरों पर दर्जनों की संख्या में हथियार बंद लोग धावा बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ हथियार से रक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।

 

आम जनमानस में यह भ्रम हो गया है कि चोर लोग ड्रोन कैमरे से रेकी करके छतों आदि पर लोग हैं कि नहीं देखकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं,इस तथ्य में कुछ सत्यता भी प्रतीत होती दिखाई पड रही है।

प्रशासन द्वारा यदि कोई सर्विलांस किया जा रहा है तो उसके बारे में आम जनता को बताना चाहिए था सीमावर्ती जनपद होने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था में थोडी भी लापरवाही शांति व्यवस्था के लिए नुकसानदायक हो सकती है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि गांव गांव में हमारी सुरक्षा टीम मौजूद हैं तो आखिर इस घटना की भनक क्यों नहीं लगी।

गैंग मे चलते हैं चोर
चोरो का गैंग बहुत बडा है सूत्रों से पता चला है कि दस की संख्या में बगैर नंबर की मोटर साईकिलों जिस पर दो से तीन लोग बैठे रहते हैं और साथ में एक बगैर नंबर प्लेट की कार भी रहती है और संभव है कि इसी कार से ड्रोन कैमरे का संचालन किया जा रहा है और यह भी संभव है कि कार में भारी हथियार,गोला बारूद लेकर चलते हो,कार लेकर गैंग बनाकर चढ़ चलना ही बहुत बडी घटना की तरफ इसारा करती है।

गैंग मे बगैर नंबर प्लेट कार
सूत्रों ने बताया हैं कि बगैर नंबर प्लेट मोटरसाईकिलो पर दो से तीन सवारी और आगे आगे एक कार वह भी बगैर नंबर प्लेट के चलती है।कार लेकर चलना चोरों के हाईटेक होने का साक्ष्य है और उसी मे संभव है कि गोला बारूद और भारी हथियार लेकर चलते हैं और कार काफिले में सबसे आगे रहती है इसका मतलब है कि किसी परिस्थिति का सामना करनें के लिए वह तैयार रहते हैं।नाम न बतानें की शर्त पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में इतनी अधिक संख्या में वाहनों का काफिला देखा गया है जो कि काफी खतरनाक गैंग प्रतीत होता है।

त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र में दिखा था ड्रोन
कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि रात में ड्रोन उडता दिखाई पडा था ऐसा त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हुई थी और 2/3 सितंबर की रात कठेला, मिश्रौलिया आदि थानाक्षेत्रों में उडते ड्रोन दिखाई पडे लेकिन कही कुछ जमीन पर नहीं दिखाई पडा, लोगों की बातों को पुलिस प्रशासन नजरंदाज करता दिखाई पड रहा है एक तो सच्चाई को दबाया जा रहा है जिसका परिणाम रहा ढेवरुआ थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित हुई है।

ढेबरुआ थानाक्षेत्र में घटना घटित हुई नजीर
ढेबरुआ थानाक्षेत्र के अकडहरा -दुधुवनियि में चोरी की ऐसी घटना घटित हुई है जो कि अकल्पनीय है। जहां घटना घटित हुई है वहां पर कोई ऐसा कर सकता है कल्पना भी नहीं किया जा सकता है इन गांवों को काफी सक्षम माना जाता था लेकिन जब ऐसे लोगों के यहां चोरी की घटना घटित हो गई है तो आम गांवों की बात ही नहीं किया जा सकता है।चोरी की घटना को जिस तरीके से अंजान दिया गया है वह भी हैरतअंगेज है सीसी कैमरे में भी कुछ चोर कैद हुए है पुलिस जांच पड़ताल चल रही है और अधिक चोरी की घटनाएं बढती जा रही है।

उडते ड्रोन और बढिती चोरियों के संबंध में पुलिस प्रशासन जांच की बात कहकर पल्ला झाड रही है थाने के समीप गांवों में घटना को अंजाम देकर चोर सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त की पोल खोल दिए हैं।इस समय पुलिस की रात्रि गश्त केवल कागजों में ही दिखाई पड रही है हकीकत इसके विपरीत है।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »