जालौन में बुलडोजर एक्शन जारी, बवाल और आगजनी के आरोपी माजिद की अवैध संपत्ति ध्वस्त
1 min read
31 अगस्त 2025 | सद्दाम हुसैन
जालौन/ यूपी : जिले में शुक्रवार रात हुए बवाल और आगजनी के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के मुख्य आरोपी और सट्टा माफिया माजिद की अवैध संपत्तियों पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर चला। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में माजिद के फार्महाउस सहित कई हिस्सों को ध्वस्त कर दिया गया।
दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस और विकास प्राधिकरण (ODA) की टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित जेल रोड पर माजिद के घर और फार्महाउस पहुंची। यहां मौजूद सभी कीमती सामान, कार और बाइक जब्त करने के बाद पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि यह कार्रवाई शासन के आदेशों और कानून के तहत की गई है।
जिला प्रशासन की सख्ती
जिला प्रशासन ने माजिद की संपत्ति को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों और उपद्रव फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ODA सचिव परमानंद यादव ने बताया कि आरोपी की सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
शुक्रवार रात हुआ था बवाल
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात उरई शहर के कालपी बस स्टैंड स्थित शताब्दी ट्रैवल्स एजेंसी के कार्यालय पर कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते यह मामला बवाल और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि माजिद और उसके साथियों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया।
गिरफ्तारी और तलाशी अभियान
इस उपद्रव में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि माजिद सहित कई अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शांति और कानून व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन का संदेश
लगातार दो दिन चले बुलडोजर एक्शन ने जिले में बड़ा संदेश दिया है। प्रशासन और पुलिस का कहना है कि अब अपराधियों और अराजक तत्वों को उनके किए की कीमत चुकानी होगी।
बाइट – परमानंद यादव, सचिव ODA
“आरोपी की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”