लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सेक्टर आई बसंत कुंज योजना का निरीक्षण किया
1 min read
रिपोर्ट :- शादाब अहमद
लखनऊ के अकबर नगर से विस्थापित होकर सेक्टर आई बसंतकुंज में योजना में सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मकसद था कि इन लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर मौके दिए जाएं। चौपाल में लोगों ने पानी की कमी, सीवर चोक, सफाई न होना और कूड़ा उठान जैसी समस्याएं बताईं। मंडलायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान के निर्देश दिए
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने वेंडरों को स्वनिधि योजना से जोड़ने, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने, युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने और स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए
मंडलायुक्त ने सिटी ट्रांसपोर्ट को बसंतकुंज में चार्जिंग स्टेशन बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही डूडा विभाग को दुकानों का सर्वे कराकर उन्हें जरूरतमंद लोगों को आवंटित करने को कहा गया, ताकि क्षेत्र के लोग रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी कर सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़े।