बलरामपुर: वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ सादुल्लाह नगर में काली पट्टी बांधकर जाताया गया विरोध प्रदर्शन
1 min read
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी
बलरामपुर : वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर देशभर में विरोध की लहर जारी है। इसी कड़ी में बलरामपुर के **सादुल्लाह नगर बाजार** में आज **विरोध प्रदर्शन** आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में स्थानीय मस्जिदों और समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व और भागीदारी:
– नेवादा जमा मस्जिद और सादुल्लाह नगर जावेद जमा मस्जिद की ओर से मुफ्ती इब्राहिम, मोहम्मद रियाज, और फुरकान अहमद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
– प्रदर्शन में मौलाना अब्दुर्रहमान, अहमद अली, मजीबुल्लाह सिद्दीकी, बरकत अली, मोहम्मद इजरायल, और आरिफ हसन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
– आसपास के गांवों के लोग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाने पहुंचे।
विरोध के मुख्य बिंदु:
प्रदर्शनकारियों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल को अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता को खत्म कर देगा और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन:
प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने नारेबाजी की और सरकार से इस बिल को वापस लेने की अपील की।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी। पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह विरोध प्रदर्शन बलरामपुर में वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ बढ़ते असंतोष का प्रतीक है। अब देखना यह है कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।