मनकापुर में दबंगो ने परिवार पर ढाया कहर,घर में घुसकर की मारपीट, एक रेफर
1 min readमनकापुर शनिवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में मारपीट की घटना सामने आई है,यहां आरोप है की लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैश दबंग घर में घुसकर मारपीट की,इस दौरान बीच बचाव में आई घर की महिलाओं को भी दबंगो ने नहीं छोड़ा,उन्हें भी मारकर चोटिल कर दिया।घटना में तीन लोगों को चोटे आईं हैं,जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सिराज पुत्र नानमून ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है की 15 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे विपक्षी विजय मिश्रा निवासी ग्राम तामापार,संजीव सिंह निवासी भिटौरा,विशाल तिवारी ग्राम अतौरा,सुनील शुक्ला व सूरज शुक्ला निवासी मनकापुर तथा दर्जनों की संख्या में अज्ञात लोग हत्या व लूट की नियत से लाठी-डण्डा,लोहे की राड व धारदार हथियार से लैश होकर प्रार्थी के घर में घुस गए वा मारपीट करने लगे।आरोप है की इस दौरान बीच-बचाव में आईं परिवार की महिलाओं के साथ वह लोग अभर्दता करते हुए मारा पीटा वा जेवरात छीन लिए।तहरीर में कहा गया हैं की घटना में प्रार्थी व परिवार के अन्य सदस्यों को गम्भीर चोटे आयी हैं।हल्ला गुहार पर विपक्षीगण एक मोटर साइकिल जिसका नं0 यू०पी० 51 ए एक्स 3667 छोड़कर माँ-बहन की गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गये।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,और घटना की जांच कर रही है।