सिद्धार्थनगर : अवैध अस्पतालों पर छापेमारी, संचालक और स्टाफ फरार

रिपोर्ट अब्दुर्रहमान
सिद्धार्थनगर : एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली के अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने अवैध अस्पतालों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तिलौली में आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर और बांसी प्रतापनगर में पी.सी. मैमोरियल मैटरनिटी का निरीक्षण किया गया।
छापेमारी के दौरान पी.सी. मैमोरियल हॉस्पिटल के संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। मौके पर प्राप्त अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया और इसे अस्पताल से हटाने का प्रयास विफल रहा।
इस दौरान तहसील स्टाफ के साथ बांसी कोतवाली के योगेन्द्र कुमार यादव दीवान और अन्य पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।
इस घटना ने सिद्धार्थनगर में अवैध अस्पतालों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन की तत्परता की सराहना की जा रही है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।