प्रतिदिन महाकुंभ में श्रद्धालु की सेवा में समर्पित बापी बाबा समाज सेवा संस्थान

दीपक महतो,कुलदीप केसरवानी,अमित प्रजापति,पवन कुमार केसरवानी,अंकित जैन का प्रयास सराहनीय है
इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(13फरवरी2025)प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी की स्मृति में प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में दीपक महतो,कुलदीप केसरवानी,अमित प्रजापति,पवन कुमार केसरवानी,अंकित जैन आदि लोग लगातार सेवा दे रहे हैं।बापी बाबा के स्मृति में प्रयागराज में श्रद्धालु को बाइक सेवा लंच फोन पर उपलब्ध कराना,अस्पताल में भोजन दिलाना आदि कार्य किए जा रहे हैं और श्रद्धालु भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
इस प्रकार के कार्य के लिए स्वर्गीय रामपति शुक्ला बापी बाबा के पुत्र पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन प्रसाद शुक्ल और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री आदित्य शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में आयोजक वरिष्ठ समाज सेवक प्रणेश शुक्ला,पंकज शुक्ला,त्रियुगी नारायण शुक्ला,धीरज शुक्ला आदि ने भी सभी का आभार प्रकट किया।