शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) की शुरुवात की

संवाददाता कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर : स्कूल आधारित ज्ञान को स्कूल से बाहर के जीवन से जोड़ने तथा विज्ञान गणित की शिक्षा को आनंदपूर्ण और सार्थक गतिविधि बनाने, नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) की शुरुवात की ।
जिसके क्रम में ब्लॉक गैंसड़ी के उच्च प्राथमिक स्तर के 160 बच्चों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रथम चरण के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 बच्चों का चयन किया गया, जिन्होंने द्वतीय चरण की परीक्षा में प्रति भाग किया।अंतिम रूप से क्विज में 5 बच्चों नीलम यादव, क्रांति, वीरेंद्र वर्मा, विकास,दिशा गुप्ता व मॉडल हेतु 5 बच्चों प्रमोद कुमार, विक्की, रोहिणी पासवान, शिव देवी और जगदीश ने चयन में बाजी मारी।
प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय दुलहिनडीह,कंपोजिट विद्यालय भदुवा शंकर नगर,उच्च प्राथमिक विद्यालय टेंगनहवा,कंपोजिट विद्यालय जमुनी कला ,कंपोजिट विद्यालय मनकी बगहिया, उच्च प्राथमिक पकड़ी नौबस्ता कम्पोजिट विद्यालय माधवडीह और कम्पोजिट विद्यालय सोनपुर के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा ने स्टेशनरी व फ़ाइल प्रदान किया तथा जिले की प्रतियोगिता के लिए चयनित बच्चों जनपद स्तर की प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए स्टेशनरी, शील्ड और साइंस किट प्रदान किया।
प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के प्रयास की सराहना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि तार्किक चिंतन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और संवेदनशील व्यक्ति तैयार करना शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। जिसके लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान महत्व पूर्ण पहल है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजीत पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, सुनील त्रिपाठी आलोक सिंह, राकेश मिश्रा, राहुल मिश्र, अर्जुन सिंह, प्रदीप सैनी प्रदीप कटियार, कुलदीप पांडेय, संतोष यादव, शिल्पी जैन, गरिमा सिंह और रत्नेश ओझा, रवि ज्योति की सराहनीय भूमिका रही।