मां हेल्थ केयर को सीज करने के बाद अब डॉक्टर को बचाने के लिए की जा रही है कोशिश।

रिपोर्ट संतोष वर्मा
महदैय/बलरामपुर : सेंट्रल प्रेस काउंसिल की शिकायत पर भड़वाजोत में संचालित मां हेल्थ केयर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। सेंट्रल प्रेस काउंसिल के उपसचिव कमर सिद्दीकी कहते हैं कि जनता की मांग पर हम लोगों ने शासन को पत्र लिखा था हमारी संस्था ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करवाने के लिए वचनबद्ध हैं। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि डा.आर०के० मरीजों से अपने आपको पूर्व चिकित्साधिकारी सादुल्ला नगर बताकर मरीजों को गुमराह करता है जबकि इनके पास एम०बी०बी०एस०/एम०एस० की डिग्री नहीं है।
यह बड़े से बड़ा आपरेशन करने के लिए तैयार हो जाता है तथा मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए और भी गम्भीर कर देता है प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके इलाज से कई मरीज अपनी जान भी गवा चुके हैं लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त झोलाछाप डॉक्टर अपने आप को बचाने के लिए श्याम, दाम, दंड भेद लगाकर क्लीनिक को दोबारा खोलना चाहता है और एफआईआर से बचना चाहता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी डॉक्टर को बचाने के लिए शांत बैठ चुके हैं । स्थानीय जनता का कहना है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों को जेल में डाल देना चाहिए क्योंकि यह समाज के लिए किसी कैंसर से कम नहीं है पैसा कमाने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।