नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

एक ही गांव के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

1 min read




 

• गोंडा जाते समय ट्रैक्टर- ट्राली की टक्कर से हुआ हादसा

• थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के चमरूपुर भड़वाजोत के निवासी है तीनो युवक

04 October 2023


बलरामपुर : सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से चमरूपुर भड़वाजोत क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। इस खामोशी को अपनों को खोने वालों की सिसकियां ही तोड़ रही थी। आंखों में आंसू लिए हुए ग्रामीण ऊपर वाले की दुहाई दे रहे थे। मृतकों के परिजन तो उस पल को कोस रहे हैं जब उन्होंने उनको जाने से रोका नहीं। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव गांव पहुंचा, शव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। शव देखने वालों का तांता लगा रहा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया।

गोंडा में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बलरामपुर की तरफ से गोंडा आ रहे थे। गोंडा की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के चमरूपुर भड़वाजोत गांव निवासी आकाश यादव(19) पुत्र प्रकाश यादव, विवेक यादव(20) पुत्र कल्लू यादव व अमरेश वर्मा(20) पुत्र आशाराम वर्मा किसी काम से मंगलवार सुबह बाइक से गोंडा जा रहे थे। जनपद गोंडा के सालपुर सोनबरसा के पास धानेपुर की ओर जा रही ट्रैक्टर- ट्राली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, हेलमेट नहीं पहनने के कारण तीनों को सिर में गंभीर चोटें आईं। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तीनों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। आधार कार्ड से मृतक विवेक की पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई। यह खबर पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।

घटना से गांव का हर कोई गम में डूब गया। मृतक के परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए निकल पड़े। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया, चारों ओर सन्नाटा पसर गया। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, रात से ही उनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अमरेश वर्मा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। चार बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत की खबर पर बहनों का हाल बेहाल था। बहनें यही सोचे जा रही थीं कि आने वाले रक्षाबंधन पर वह किसे राखी बांधेंगी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव गांव पहुंचा। शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। देर शाम शवों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में लोगों की भारी भीड़ थी।

रिपोर्ट आमिर सिद्दीकी


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »