नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

किसान यूनियन कार्यकर्ता की दबंगई, स्टे भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश




बाराबंकी यूपी :  हैदरगढ़ बाराबंकी हैदरगढ़ स्थानीय थाना के अंतर्गत ग्राम जासेपुर में स्थित हैदरगढ़ खास की गाटा संख्या 701 जो सीमा बेगम पत्नी परवेज अहमद उम्मे कुलसुम पत्नी शाहिद निवासनी जासेपुर ने गाटा नंबर 701 में 1.5 बिस्वा जमीन बतौर बैनामा 2020 में मोहनगंज निवासी मो रेयान पुत्र उस्मान खान निवासी मोहनगंज तहसील तिलोई जनपद अमेठी से गाटा नंबर 701 स्थित हैदरगढ़ खास से कुल रकबा 0.164 हेक्टेयर में से अंश 0.019 हेक्टेयर बतौर बैनामा 11अगस्त 2020 को लिया था जिसकी दाखिल खारिज दिनांक 4 नवंबर 2022 को हुई थी।

प्रार्थिनी ने उक्त अपनी भूमि पर साफ सफाई करने गई थी तभी विपक्षी मासुक खान आदिल खान खालिद खान पुत्र मासूक खान ने मना करते हुए कहा कि ये जमीन हमारी है इस पर कुछ न करना तब प्रार्थीनी ने सिविल न्यायालय में वाद दायर किया मूल वाद संख्या 208/2020उक्त भूमि का स्थगन आदेश 19/8/2020 सिविल न्यायालय से लिया आदिल खान किसान यूनियन नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ वा उनके पिता मांसूक खान खालिद खान सीमा पुत्री मासूक ने कोर्ट के स्टे के बावजूद उक्त भूमि पर लगे एक अदद सेरसा 5 अदद कनजी के पेड़ को 3 अक्टूबर 2023 को लकड़ी ठेकेदार को बुलाकर कटवाने लगे प्रथिनी सीमा बेगम पत्नी परवेज ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर थाना प्रभारी हैदरगढ़ को दिया जिससे थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर फोर्स भेज कर पेड़ कटवाने का कार्य रुकवाया जिससे विपक्षी मासूक पुत्र अबुन् आदिल पुत्र मासूक खालिद पुत्र। मासूक वा उनके पारिवारिक लोगो ने एलानिया धमकी दी पेड़ कटेगा भूमि पर निर्माण होगा जो आयेगा उसको जान से हाथ धोना पड़ेगा प्रार्थी का परिवार विपक्षी की धमकी से सहमा है जनपद के आला अधिकारियों से पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की है।

रिपोर्ट मेराज अहमद 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »