कोतवाली गैसड़ी का क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण
1 min read
कोतवाली गैसड़ी का क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण । पढ़ें पूरी खबर….
गैसड़ी / बलरामपुर : स्थानीय थाना कोतवाली गैसड़ी का क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान असलहा मैगजीन, कारतूस, कार्बाइन, पिस्टल, रिवाल्वर पंप, एक्शन गन, पीएफ एंटी रायनगन व अभिलेखों का जांच के दौरान छोटी -मोटी कमिया पाई गई जिन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के लिए सख्त हिदायत दिया गया |
क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी असलहे दुरुस्त पाए गए अभिलेखों का निरीक्षण भी किया गया पीएफएम के बारे में वृहद जानकारी दी गई है। जीपी रजिस्टर के अनुसार पूर्ण पाया गया है इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान, अजय शर्मा , केशव प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।