जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत कोडरी घाट एवं सिसई घाट का किया मुआयना
1 min read
बलरामपुर यूपी
शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर जिलाधिकारी महोदय ने साफ-सफाई एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा
दिनांक – 14 जून 2023
बलरामपुर : कोडरी घाट पर उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए नदी पर बने बंधे को देखा। एसडीएम सदर ने बताया की नदी से शहर की ओर बांध बन जाने से शहर को बाढ़ से सुरक्षित किया जा सकता है,इसके लिए बाढ़ खंड द्वारा योजना बनाई गई है। उन्होंने बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्य कराए जाने का निर्देश एसडीएम सदर एवं संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। साफ सफाई एवं शांति व्यवस्था के संबंध में एसडीएम सदर एवं सीओ सिटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट कमर खान