23 मरीजों का पंजीकरण 17 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित

गैसड़ी बलरामपुर
स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी पर आज संपन्न हुआ ।
जन्म से कटे होंठ, तालू वाले बच्चे अब खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे|बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी में हुआ पंजीकरण के दौरान 23 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें 17 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक गैसड़ी डॉ अरविन्द कुमार ने दी पंजीकृत मरीजों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ आदर्श कुमार सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा एवं मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि शिविर का आयोजन विकास खंडवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों / संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी किया जाएगा | इसी क्रम में आज गैसड़ी एवं पचपेड़वा ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण दिनांक 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में किया गया | गैड़ासबुजुर्ग एवं रेहरा बाजार के बच्चों का पंजीकरण 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैड़ासबुजुर्ग में तथा बलरामपुर , तुलसीपुर, उतरौला एवं श्रीदत्तगंज के बच्चों का पंजीकरण 27 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा | इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का पुनः पंजीकरण 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस गांव में ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण कराने के लिए अपील की है । अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर सितांशु रजक एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है|
आर बी एस के नोडल डॉ एस के श्रीवास्तव ने निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में अधीक्षक डॉ अरविन्द कुमार, डी ई आई सी प्रबंधक सितांशु रजक, डॉनित्यानंद मिश्र, डॉ सबूर, डॉ प्रतिभा मिश्र, डॉ आकांक्षा हीरालााल, प्रमोद, वंदना, सरिता, बी पी एम भानु समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री, एचबीएनसी, ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी एवं स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,जुबैर अहमद,शेष द्विवेदी, विनीत सहित लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है ।
रिपोर्ट कमर खान