जिनके बाल सफेद हों,शिकन हो जिनके माथे पर,उनसे बड़े अदब से मिलिए,घर में हों या सड़कों पर
1 min read
बलरामपुर यूपी
जनसपंर्क के क्रम में आज अचला पुर वार्ड और पुरानी बाजार वार्ड में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का देवतुल्य जनता-जनार्दन से मिलना हुआ।
मुलाकात के इस सिलसिले में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह मिला। जब कोई बुजुर्ग प्रेम से सर पर हाथ रख देता है मानो घर का कोई अभिभावक स्नेह की धारा बहा रहा हो। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, मातृशक्ति का स्नेह और युवाओं का साथ भरपूर मिल रहा है। बस आप लोग ऐसे ही आशिर्वाद और सहयोग बनाये रखिये। हम सब मिलकर जरूर बलरामपुर बदलेंगे।
#हम_बदलेंगे_बलरामपुर
रिपोर्ट कमर खान