नव दिवसीय संगीतमई श्री राम की कथा के समापन के शुभ अवसर सुन्दरकाडं एंव भव्य भंडारे होगा आयोजन

तुलसीपुर / बलरामपुर
नव दिवसीय श्री राम कथा के आयोजक भाजपा नेता समाजसेवी डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने बताया कि सरकार के घोषणा के अनुसार नवरात्रि में श्री सुन्दर काडं पाठ कराने का निर्णय लिया गया था उसी क्रम में दिनांक 31 मार्च 2023 को श्री मुक्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर,ग्राम जनकपुर ज़िला बलरामपुर/ तुलसीपुर में प्रातः 11 बजे से श्री सुंदरकांड एवम दोपहर 2 बजे से भव्य भण्डारे के आयोजन किया गया है।
मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर पीर रतन नाथ अतिथि गृह जनकपुर में स्थापना के द्वितीय वर्ष 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक श्री राम प्रेम मूर्ति युवा संत कथावाचक श्री सर्वेश जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है जिसको सुनने के लिए दूरस्त ग्रामीण अंचल से अपार स्रोताओं के पधारने के लिए आभार व्यक्त करते हुए भव्य भंडारे एंव श्री सुन्दर काड पाठ में पधारने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट कमर खान