गैसड़ी में बाईपास पर कई महीनों से गढ्ढा दे रहा है मौत की दावत
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
गैसड़ी स्थानीय बाजार के जरवा बाईपास पर कई महीनों से सड़क पर एक गड्ढा जानलेवा बना हुआ है सोमवार को गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर का पहिया फस जाने से बहुत बड़ा हादसा टल गया।
गनीमत यह थी कि घटना के समय कोई चपेट में नहीं आया मुख्य मार्ग पर आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा करीमुललाह उर्फ़ लोहा अज्जू, कल्लू, फ़ौजान अहमद, भुग्गन, भोला, प्रभात सिंह आदि ने बताया कि एक वर्ष से गड्ढा बना हुआ है कई वाहन फंस चुके हैं तथा दो पहिया चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
ट्रैक्टर की घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया तथा शीघ्र ही जिलाधिकारी से समस्या से निजात पाने की मांग की है ।
रिपोर्ट कमर खान