तिलोई विधानसभा के वरिष्ट कांग्रेसी नेता मोहम्मद समीउल्लाह मंसूरी का निधन

अमेठी यूपी
वरिष्ट कांग्रेसी नेता पसमांदा मुस्लिम समाज के जिला अध्यक्ष समीउल्ला मंसूरी ( ठेकेदार ) का कल ह्रदय गति रुक जाने से अकासमिक निधन हो गया वो 70 वर्ष के थे।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता समीउल्ला मंसूरी 10 दिन पूर्व गुजरात के सूरत शहर गए थे अपने पुत्रों से मिलने दिवंगत नेता के 5 पुत्र 2 पुत्री को अपने पीछे छोड़ गए है।
स्वर्गीय समीउल्ला मंसूरी खाटी नेता थे उनका समाज में बहुत योगदान था कांग्रेस पार्टी के कई पदों पर रह चुके थे कांग्रेस के
पूर्व विधायक डाक्टर मुस्लिम के बहुत खास थे।
मुस्लिम समुदाय के अलावा उनका सभी धर्मो के लोगो में अच्छी पकड़ थी। अमेठी जिले के साथ साथ बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ जिले में अपनी पहचान एक सामाजिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। 2014 में अनीस मंसूरी के नेतृत्व में पसमांदा मुस्लिम समाज का एक बहुत बड़ा समारोह का आयोजन हैदरगढ़ कस्बे में किया था जिसमे कई जिलों के लोग शिरकत किए थे।
♦पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने गहरा दुख व्यक्ति किया है।
♦पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने समीउल्ला मंसूरी के देहांत से गहरा दुख व्यक्त किया है।
♦पूर्व विधायक पुत्तू अवस्थी के पुत्र समाजवादी नेता सिद्धार्थ अवस्थी प्रत्याशी रहे मो सऊद व मो नईम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व उप ब्लाक प्रमुख तनवीर अहमद ( गुड्डन ), पूर्व प्रधान मुअज्जम अली, मंसूर हसन, यासिर, तंजीम अहमद, मेराज अहमद जिला सचिव समाजवादी पार्टी बाराबंकी, जिला बाराबंकी के कांग्रेसी नेता शुएब अहमद शिब्बू, ने गहरा दुख व्यक्त किया है।अ
मरहूम समीउल्लाह मंसूरी बहुत मिलनसार और नेक सिफ़त इंसान थे। वह अपने बड़े बेटे से मिलने सूरत गये थे। स्थानीय लोगों ने इंतिक़ाल की खबर से गहरे रंज का इज़हार किया है और अपूर्णिय छती हुई बताया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी