उर्स : अमीरुल मोमिनीन अबू बकर सिद्दीक़ (रअ) का उर्स मनाया गया
1 min readजालौन यूपी
पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के सबसे मशहूर साथी और इस्लाम के पहले खलीफा अमीर-उल-मोमिनीन, हजरत अबू बकर-ए-सिद्दीक (आरए) का उर्स रविवार को पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ में मनाया गया।
जालौन के कोंच चौराहे पर राहगीरों ड्राइवरों रिक्शा चालकों दुकानदारों मजदूरों यानी हम वतन भाइयों को सर्दी मे चाय वितरित की गयी ।
♦गरीब नवाज़ रिलीफ़ फॉउंडेशन के कार्य कर्ताओं ने इस्लाम के पहले खलीफा हज़रत सय्यदुना अबू बकर सिद्दीक के उर्स के मोके पर सर्दी के मौसम के चलते जालौन नगर के कोंच चौराहे पर राहगीरों को चाय पिलाई गयी जिसमे जालौन से दिल्ली,इटावा, औरय्या , आगरा, ग्वालियर, भिंड,उरई,राठ, आदि मार्गों को जाने वाले यात्री और अन्य वाहनों को रोक कर चाय पिलाई गयी और ज़रूरत मंदो को कम्बल भी वितरण किये गये। नगरवासियो ने दावते इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज़ रिलीफ़ फॉउंडेशन के इस कार्य की सराहना की । इस मोके पर गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं मे सय्यद आमिर अत्तारी, जुनैद अत्तारी, अरशद अत्तारी, दिलदार अत्तारी, ज़फर अत्तारी, इमरान अत्तारी, आरिफ अत्तारी, हाजी सईद, अरशद बरकाती, सत्तार बरकाती, नईम सिद्दीकी, साबिर अत्तारी, हाफ़िज़ सगीर चिश्ती, निज़ाम अत्तारी, वलीउल्लाह अत्तारी, कमाल कुरैशी, महताब कुरैशी, आदि नगर वासी भी ऊपस्थित रहे।
रिपोर्ट – इरफान पठान