चौकी प्रभारी ने गरीबों और मजदूरों को वितरित किया कम्बल

बलरामपुर यूपी : थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पेहर पर तैनात चौकी प्रभारी शमसाद अली ने आज ग्राम मोहम्मद नगर बेचू डीह में जरूरत मंद और गरीब ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया।
चौकी प्रभारी ने इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ठंड तथा शीतलहरी में ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं। इसी को देखते हुए उन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया जिससे ठंडा एवं शीतलहरी में थोड़ा राहत मिले। गांव के गरीब मजदूर दिन भर ठंडा एवं शीतलहरी में काम करते हैं।लोग ठंड एवं शीतलहर में अपने घरों से बाहर निकल नहीं पाते है। कम्बल पाने के बाद ग़रीब महिलाओं ने चौकी प्रभारी को दुआएं दी।
रिपोर्ट : कुतबुद्दीन सिद्दीकी