ना कम्बल, ना अलाव, हार्ड कंपाती सर्दी से लोग बेहाल

हैदरगढ़ बाराबंकी : हैदरगढ़ छेत्र में इस भीसड़ सर्दी में प्रशासन की तरफ से कोई अलाव जलाने की व्यवस्था नही हो रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने नही किया। 14 को मकर सक्रांति का त्यौहार होने पर लोग बाजार में खरीदारी करते दिखे आज दो दिन से गिरते हुए तापमान से सर्द हवा चलने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
गरीब बेसहारा लोगों को प्रशासन की तरफ से जाड़ा से निजात दिलाने के लिए कंबल का वितरण भी नही करवाया ।
जासेपुर, दिवानखेड़, मनीपुर, बारीखेड़ा सुबेहा आदि क्षेत्रीय लोगों ने बताया की इस बढ़ती ठंडी में अलाव नही जले और कंबल भी नही मिल रहे है कुछ गांव में वितरण किए गए है पहुंच वालों को ही लेखपाल से कंबल मिला है। इस ठीठूरन भरी सर्दी से मवेशी तक बेहाल हो रहे है।
रिपोर्ट – मेराज अहमद
Nic