यूनानी चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक अक्सर रहती हैं गायब

सचित्र
सादुल्लाह नगर /बलराममपुर : उदासीनता के चलते राजकीय यूनानी चिकित्सालय सादुल्लाह नगर ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा। चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक अक्सर गायब रहती हैं ।
♦महीने में दो चार दिन आती हैं उपस्थिति पंजिका में पूरे महीने की हाजिरी चढाती हैं ।
♦इतना ही नहीं चौकीदार/स्वीपर व वार्ड ब्वाय अगस्त माह से चिकित्सालय नहीं आए ।
लगभग पाँच दशक पूर्व सादुल्लाह नगर में चार बैड का राजकीय यूनानी अस्पताल बनाया गया था। किराए/उधार के भवन में चल रहे इस चिकित्सालय में नेवादा, ओबरीडीह, मनुवागढ़, फत्तेपुर, खरिका मासूमपुर, कोटवा दरगाह, रामपुर अरना, सादुल्लाह नगर, गूमा फातिमा जोत, मीरपुर, ऐदहा, कम्मरपुर, देवरिया आदम, जिगनी आदि दर्जनों गांवों के रोगी इलाज हेतु अस्पताल आ रहे थे लेकिन विभागीय व स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सक के उदासीनता के चलते राजकीय यूनानी चिकित्सालय सादुल्लाह नगर से ग्रामीणों का मोह भंग होता जा रहा है ।
शनिवार को दोपहर 12:30बजे राजकीय यूनानी चिकित्सालय सादुल्लाह नगर में फार्मासिस्ट मोहम्मद अहमदुल्लाह मौजूद थे अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ,वार्ड ब्वाय, व चौकीदार मौजूद नहीं थे ।
इस संबंध में क्षेत्रीय यूनानी /आयुर्वेदिक अधिकारी बलराममपुर डाक्टर दिग्विजय नाथ ने बताया कि चिकित्सक व अन्य कर्मीयों के अनुपस्थिति के कारणों की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी