बाराबंकी खेल जगत में अपना अलग स्थान रखता है यहां से बड़े बड़े खिलाड़ियों ने अपने जनपद का नाम रौशन किया है।
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी |
बाराबंकी यूपी : जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत बाबू के डी सिंह स्टेडियम में ताल्लुकेदार इण्टर कालेज कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन सतरिख चेयरमैन रेहान कामिल, और मनीष सिंह जी के द्वारा कराया गया।
#बाराबंकी खेल जगत में अपना अलग स्थान रखता है यहां से बड़े बड़े खिलाड़ियों ने अपने जनपद का नाम रौशन किया।@ArvindSinghGOPE pic.twitter.com/zXxLXxs4hc
— India Times Official (@indiatimes24x7) October 17, 2022
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पुरस्कार वितरण किया।आज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीतापुर और गाजियाबाद की टीम के बीच खेला गया।सीतापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में अठठानबे रन बनाकर आउट हो गई।अवध क्रिकेट टीम गाजियाबाद ने स्कोर का पीछा करते हुए चार बाल शेष रहते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया।और जीत का परचम लहरा दिया।
इस तरह गाजियाबाद की टीम को विजेता घोषित किया गया।विजेता टीम को टेनिस बाल एसोशियेशन की तरफ से दो लाख एक्क्यावन हजार रुपए का पुरस्कार और ट्राफी मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के हाथों प्रदान की गई। वहीं उपविजेता सीतापुर की टीम को ट्राफी के साथ एक लाख इक्यावन हजार रुपए चेयरमैन रेहान कामिल के हाथों प्रदान किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि बाराबंकी खेल जगत में अपना अलग स्थान रखता है यहां से बड़े बड़े खिलाड़ियों ने अपने जनपद का नाम रौशन किया है।यह टेनिस बाल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हमारे छोटे भाई रेहान कामिल के प्रयासों से हो पाया है जिसमें पूरे प्रदेश की टीमों ने भाग लिया है मैं गाजियाबाद की टीम जिसने मैच को जीता है बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।और मेरी शुभकामनाएं उपविजेता टीम को भी है जिसने बड़ी मेहनत के बाद फाइनल तक पहुंच सके हैं।इस खेल के बाद उन्हें आगे इससे अच्छा खेलना होगा उनको ठीक से विचार करना होगा की यह मैच किस कारण से हारे हैं।खेल में हार जीत लगी रहती है।इससे कभी निराश न होना चाहिए।हमारी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी पूर्व मुख्यमंत्री मा अखिलेश यादव जी ने लखनऊ में इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया हम उनको बधाई देते हैं।उसके साथ साथ तमाम खिलाड़ियों को सम्मान से भी नवाजा इसके लिए भी बहुत बहुत बधाई राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जिन्होंने खिलाड़ियों का मान और सम्मान बढ़ाया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू, उसामा कामिल, धनंजय शर्मा डब्बू, अंकुर माथुर, अंकुल सिंह,जावेद अहमद,मनीष सिंह,फराज जुबैरी, काजी फैसल,पुनीत वर्मा,कपिल सिंह,नफीस अली, प्रियांशु,फहीम अजीज,नजरूल हसन,मोहम्मद सुजात,अली भाई,फरहान अजीज, आकिब सुबूर,असद फरीद आदि तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।