छपिया थाना क्षेत्र में फल फूल रहा गांजे व स्मैक का कारोबार :- प्रशासन मौन
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद खान
गोण्डा : छपिया थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। धड़ल्ले से जारी इस अवैध कारोबार के गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रही है। नतीजतन इलाकों में चोरी, जुआ की वारदातें बढ़ रही है। युवा पीढ़ी के नशे एवं जुआ की चपेट में आने का प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। युवा पीढ़ी को नशे एवं जुआ की लत ने पूरी तरह से जकड़ है! जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।
विभिन्न गांवों की गली-कूचों में शराब एवं गांजे की उपलब्धता आसानी से हो जाती है,
सूत्रों की मानें तो पान की गुमटियों में बिकने वाले “चिप्पड़” नशे के धंधेबाजों की पुलिस और आबकारी विभाग की तगड़ी सेटिंग है। जिनके संरक्षण में शहर से लेकर गांव गांव तक पान की दुकानों व परचून की दुकानों पर चिप्पड़/ गांजा बेधड़क खपाया जा रहा है। आपको बताते चले कि छपिया थाना क्षेत्र में खुलेआम गांजा का कारोबार फैला रहे लोग प्रशासन मौन क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई, गांजा तस्कर खुलेआम जिले के अंदर घूम रहे हैं प्रशासन अपने आंखो पर पट्टी बांधे हुए बैठा है।
प्रशासन की लापरवाही व ठेकेदारों की अपनी बचत के लिए क्षेत्र के सारे नवयुवकों को गांजा जैसे खतरनाक नशे का आदि बनाते नजर आ रहे क्षेत्र की दुर्दशा नशा में खराब होती नजर आ रही परिवार बिखर रहे फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है । अब देखना है कि खबर वायरल होने के बाद ज़िम्मेदार क्या राग अलापते हैं।