17 सितम्बर को एम0पी0पी0 इण्टर कॉलेज में की जायेगी जीप की सार्वजनिक नीलामी – जिला विद्यालय निरीक्षक
1 min read
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 14 सितम्बर, 2022 | बलरामपुर यूपी |
बलरामपुर – जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने बताया कि कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर की निष्प्रयोज्य वाहन संख्या- यू0पी0 47 0733 (जीप डीजल) की सार्वजनिक नीलामी दिनांक 26 अगस्त, 2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं द्वितीय नीलामी एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर में दिनांक 08 सितंबर 2022 को कराई गई थी किन्तु नीलामी बोली न होने के कारण पुनः दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को समय प्रातः 11:00 बजे एम0पी0पी0 इण्टर कॉलेज, बलरामपुर के परिसर में जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। नीलामी की धरोहर धनराशि के रुप रु0 10,000/ है एवं न्यूनतम बोली की धनराशि रू0 45,000 प्लस बिक्रीकर है। धरोहर की अदायगी बोली लगाने वाले व्यक्ति को चेक/ बैंक ड्राफ्ट/ नगद के माध्यम से करनी होगी।