बलरामपुर : बकाया पैसा माँगने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया मरणासन्न
1 min read
रिपोर्ट-शरफुद्दीन खान हशमती | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | रेहरा बजार बलरामपुर |
बलरामपुर यूपी : गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रेहरा बाज़ार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बलरामपुर रिफर किया गया है।
थाना रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत बंजरिया हुसैन निवासी नबी मुहम्मद पुत्र पीर गुलाम 40 वर्ष ने गाँव के ही हुबदार सिंह से बकाए का पैसा माँगा तो हुबदार सिंह व नबी मुहम्मद के बीच कहा सुनी हुई गाँव वालों ने बीच बराव कर झगड़े को टाल दिया।
लेकिन कुछ देर बाद हुबदार सिंह अपने दो बेटों व भतीजों के साथ नबी मुहम्मद पर लाठी डंडे से हमलावर हो गए जिससे नबी मुहम्मद लहूलुहान हो गया पीड़ित के सर पर गंभीर चोट आई इलाज हेतु रेहरा बाज़ार से बलरामपुर रिफर किया गया।