डीआईजी ने किया जालौन जिले का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
1 min readJalaun UP : जालौन पहुंचे डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने जिले के पुलिस महकमे का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस ऑफिस व पुलिस लाइन से संचालित विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
बतादें कि डीआईजी जोगेंद्र सिंह बुधवार को जनपद जालौन पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन व पुलिस ऑफिस में संचालित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए दस्तावेजो के रखरखाव व ऑनलाइन कार्यो की पड़ताल की। इसके बाद डीआईजी ने एसपी रवि कुमार व सभी सर्किल के सीओ एवं थानाध्यक्षो के साथ अपराध समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने लम्बित मामलों को जल्द से जल्द निपटाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए तैयारियां पहले से पुख्ता की जाएं। आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए साथ ही जो भी व्यक्ति नगर निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करे उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। वहीं आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में रामपुरा थाना को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की।
इसके बाद उरई कोतवाली का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट – इरफान पठान