झोलाछाप डॉक्टर की धारदार हथियार से हत्या, ससुराल में रह कर चला रहा था क्लीनिक
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी |
8 सितंबर 2022
गोंडा। गोण्डा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के फार्म नंबर एक के मजरे में अपनी क्लीनिक पर सो रहे एक झोलछाप डाक्टर की अज्ञात हमलावरों ने गर्दन पर गंडासे से वार करके हत्या कर दी। मृतक राजेश कुमार का शव उसके बिस्तर से थोड़ी दूर जमीन पर पङा मिला। सूचना पर सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी समेत फोरेंसिक टीम और डाग स्कवाड मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की इसके बाद पुलिस में शव को पीएम के लिए भेज दिया।
♦मृतक राजेश कुमार पुत्र शिवनाथ आयु 32 वर्ष निवासी ग्राम धुरदा थाना परशुरामपूर जनपद बस्ती का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से जैतपुर गांव अपने ससुराल में रह कर लोगों का इलाज कर रहा था। उसने अपने ससुराल से कुछ दूर भुल्लूर के घर के सामने क्लीनिक खोल रखी थी। बुधवार के रात राजेश चौहान अपने क्लीनिक पर रखे चौकी पर सो रहा था। देर रात करीब एक बजे के आस पास कुछ अज्ञात लोग आए और उस पर हमला कर दिया।
♦मकान मालकिन गुड़िया अपने छत पर सो रही थी। उसे जब घटना की आहट लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में हमलावर फरार हो गए। फिलहाल घटना कि वजह साफ नहीं है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।