श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में गूंजे जयकारे, भक्तों ने किया जलाभिषेक
1 min read
Abdurrahman | 22 july 2025
सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जबजौवा में स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरा क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालु जबजई, जबजौवा, बारीकपार, मिठौवा, गोनरा पटियापार, बेलवा, गौरडीह, धोबहा, नवेल, सनौली नानकार सहित आसपास के कई गांवों से पहुंचे। इसके अलावा गैर जनपदों से भी भक्त यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक करने आए। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
बउरहवा बाबा मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना होती रहती है, लेकिन सावन मास में प्रत्येक सोमवार को विशेष पूजा का आयोजन होता है।
इस अवसर पर **बउरहवा बाबा मंदिर एवं मेला प्रबंधन समिति जबजौवा** के पदाधिकारी और सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल रहे:
डॉ. सोमनाथ प्रजापति – प्रबंधक
विजय कुमार प्रजापति – अध्यक्ष
राम उग्रह अग्रहरि – उपाध्यक्ष
विनय त्रिपाठी – सचिव
श्रीकांत सोनी उर्फ रंगीलाल सोनी – कोषाध्यक्ष
गुड्डू गुप्ता – उप कोषाध्यक्ष
विजय भारती – वरिष्ठ सलाहकार
राकेश मार्य – मंत्री
विजय तिवारी – महामंत्री
दुर्योधन गौंड – व्यवस्थापक
समिति के अन्य सदस्यगण भी आयोजन में मौजूद रहे।
स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। आदर्श थाना मिश्रौलिया के थानाध्यक्ष **नारायण लाल श्रीवास्तव** एवं उनकी पूरी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से जलाभिषेक किया और “हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ” के जयघोष से मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहा।
\#हर\_हर\_महादेव
\#जय\_भोलेनाथ