सिपाही ने खून देकर बचाई महिला की जान
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद ख़ान
लखनऊ। एक अनजान महिला की जान बचाने के खातिर एक सिपाही आगे आया। सिपाही ने अपना रक्तदान कर महिला की जान बचाई ! थाना ठाकुरगंज के अन्तर्गत सेक्टर आई बसन्तकुंज की रहने वाली रहनुमा की पिछले कुछ दिन से तबियत ख़राब थी डॉक्टर ने जब टेस्ट करवाया तो उसका प्लेटलेट मात्र 2000 बचा था ! जिसको तत्काल खून की ज़रुरत थी डॉक्टरो ने कहा जल्दी से खून की व्यवस्था करो नहीं तो बचना मुश्किल हो जाएगा। वहीं इस मामले की जानकारी डॉक्टर शादाब ने सोशल मीडिया पर डालकर मदद की गुहार लगाई। जैसे ही इस बात की जानकारी थाना ठाकुरगंज के अन्तर्गत पुलिस चौकी प्रेरणा स्थल में तैनात आरक्षी अमन कुमार को हुई तत्काल अस्पताल पहुंचे और खून देकर महिला की जान बचाई। अब चारों तरफ़ सिपाही अमन कुमार की उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है