चोरी की कार से पुलिस को रौंदने का प्रयास, रिवाल्वर बट से हमला
1 min read
नौशाद ख़ान
मनकापुर।शुक्रवार को सिद्धार्थ नगर जिले के इटावा थाना क्षेत्र में सचिवालय के पास खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई थी।घटना के बाद से कई जिले की पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया।फॉर्च्यूनर कार को बरामद करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पकड़ने के प्रयास में लग गई,लेकिन होशियार कार चालक के आगे पुलिस की कोई बैरिकेडिंग काम ना आई।कार चालक कई जिलों की पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ता रहा।पुलिस को खबर लगी कि गाडी गोंडा जनपद की ओर जा रही है,तभी गोरखपुर जोन से गोंडा पुलिस को सूचना दी गई।
इधर गोण्डा पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए गाडी को रोकने के इंतजाम में लग गई।फॉर्च्यूनर गाड़ी जैसे ही छपिया थाना क्षेत्र में एंट्री करती है तभी उसे छपिया पुलिस पकड़ने के लिए बीच रोड पर ट्रैक्टर गाड़ी खड़ी कर दी,लेकिन चोर ड्राइवर इतना शातिर था कि वह गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए सड़क के किनारे गड्ढे की तरफ से उतार कर मनकापुर की तरफ भाग निकला। जिससे इधर पीलखाने पर मनकापुर पुलिस अलर्ट हो गई।और गाड़ी को रोकने की कोशिश की,मगर वह यहाँ से भी निकल गया।वह आईटीआई रोड होते हुए बलरामपुर की तरफ चल दिया।उधर मनकापुर पुलिस की सूचना पर दतौली पुलिस चौकी मुशतैद हो गई,उसने चीनी मिल के पास रोड को ब्लॉक कर सड़क पर बैरिकेड लगा दिया,लेकिन शातिर चोर वहां भी नहीं माना और वह तेज रफ्तार से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे निकलने की कोशिश करने लगा। इसी बीच गाड़ी की बोनट पर पुलिस द्वारा लगाई गई एक बैरिकेडिंग फंस गई।उसके बाद भी वह नहीं माना और गाड़ी को आगे की ओर बढ़ा दिया।इससे पहले वह आगे बढ़ता मनकापुर के हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ उसे चारों तरफ से घेर लिया।इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए साइड में हटकर अपनी जान बचाई।जब आरोपी को लगा कि वह पुलिस की घेराबंदी में आ गया है और अब आगे भाग कर नहीं जा सकता तब उसने दतौली पुल पर गाड़ी खड़ी कर झाड़ियां में भागने लगा।इसी दौरान हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी और पुलिस में जमकर हाथपाई हुई।इस दौरान संदिग्ध ने रिवाल्वर निकाल उसके बट से हेड कांस्टेबल के सर पर प्रहार भी किया इसके बावजूद भी पुलिस जवान ने हार नहीं मानी और उसे पकड़ने का प्रयास करते रहे,तभी अंधेरा और घनी झाड़ियों का फायदा उठाते हुए आरोपी मौके से भाग गया।पुलिस फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर थाने ले आई।
इस बाबात मनकापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाठक ने बताया की सूचना मिलने पर नाकाबंदी के दौरान फारचूनर कार बरामद कर ली गई है।कार चालाक पुलिस पर हमला कर अंधेरा और घनी झाडियों का फायदा उठाकर भाग निकला।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।