नन्ही बच्चियों का पहला रोज़ा, परिवार और रिश्तेदारों ने मनाई खुशी
1 min read
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश : गोंडा गौरा चौकी क्षेत्र के बकवा दरगाह, गिन्नी नगर बाज़ार के मौलाना गुफरान अहमद क़ादरी अलीमी की दो बेटियों, जुवेरिया नाज़ (7 साल 2 महीने) और शाज़िया नाज़ (5 साल 6 महीने) ने इस साल अपना पहला रोज़ा रखा। इस खुशी के मौके पर परिवार ने जुवेरिया और शाज़िया की रोज़ा कुशाई की महफ़िल का आयोजन किया, जिसमें करीबी रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों ने हिस्सा लिया और बच्चों का हौसला बढ़ाया।
मौलाना गुफरान अहमद खान अलीमी ने दारूल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल रजा गौरा चौकी में नन्हें रोजादारों के लिए इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया। इसके बाद जुवेरिया और शाज़िया की गुलपोशी की गई और बच्चों की हौंसला अफजाई की गई। इस मौके पर बच्चों को अज़ीज़ ओ अक़ारिब और रिश्तेदारों ने तोहफ़े भी पेश किए।
इस खास मौके पर जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर गौरा चौकी के पूर्व प्रिंसिपल मास्टर मोहम्मद शफी खान, मास्टर मोहम्मद इरफ़ान खान, डॉक्टर मोहम्मद फुरकान खान, मोहम्मद उस्मान खान, डॉक्टर मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद ज़ीशान खान, मोहम्मद फैजान खान, मोहम्मद अरहान खान, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद समीर खान, बेटी मारिया नाज़, गुफरा नाज़ और अन्य मौजूद थे। सभी ने बच्चों को नेक दुआओं से नवाजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस खुशी के मौके ने पूरे परिवार और समुदाय में हर्षोल्लास का माहौल पैदा किया और बच्चों के पहले रोज़े की यादें हमेशा के लिए यादगार बन गईं।