श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कामयाबी हासिल की,मिल रही बधाईयां
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(02/03/2025)
मुख्यालय स्थित श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज तेतरी बाजार की एक छात्रा निकहत परवीन पुत्री अब्दुल मुबीन मन्सूरी और सचिन यादव पुत्र राम रक्षा यादव ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा में कामयाबी हासिल किया है।
श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज तेतरी बाजार के दोनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कामयाबी हासिल कर अपना एवं अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है।
दोनों vjdyarthiyon निकहत परवीन पुत्री अब्दुल मुबीन मन्सूरी और सचिन यादव पुत्र राम रक्षा यादव को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा में कामयाबी के बाद एक हजार रूपया प्रतिमाह की दर से चार वर्षों तक कुल अड़तालीस हजार रूपया की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय अनमोल एवं कक्षाध्यापक अंकित यादव ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर शुभकामनायें और बधाई दिया है और आगे भी और बेहतर तरीके़ से पढ़ाई करने के लिए कठिन परिश्रम और मेहनत करने की प्रेरणा देते हुए अपना आशीर्वाद और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दिया है।
उक्त के बाबत निकहत परवीन के पिता अब्दुल मुबीन मन्सूरी एवं सचिन यादव के पिता रामरक्षा यादव ने संयुक्त रूप से छात्रों की सफलता का श्रेय श्री सिंहेश्वरी इण्टर कालेज तेतरी बाजार के प्रधानाध्यापक विनय अनमोल एवं विशेष रूप से कक्षाध्यापक अंकित यादव, विनय, मधुरेन्द्र इत्यादि समस्त गुरूजनों का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय के समस्त गुरूजनों विशेषकर कक्षाध्यापक अंकित यादव इत्यादि के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन के पश्चात ही विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है और भविष्य में भी सभी गुरूजनों से विद्यालय के समस्त विद्याथिर्यों के प्रति एक समान इसी प्रकार का अपना आशीर्वाद बनाये रखने की आशा और उम्मीद भी जाहिर किया है।