नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

भ्रष्टाचार से कराह रहा बढनी विकास खंड,बांट बराबर हम मिल खाएं की परंपरा हावी,सभी सरकारी योजनाएं हुई धराशाई केवल कागजों में दिखता है विकास




पंचायत भवन पर लोगों को कैसे मिलेंगी सुविधाएं जब पंचायत भवन पर लटकता रहता है ताला,हाथी दांत साबित हो रहा खैरी उर्फ झुगहवां का पंचायत भवन

इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी,अब्दुर्रहमान
सिद्धार्थनगर(12 फरवरी2025)बढ़नी विकास खंड में ग्रामीणों के लिए हर तरह की सुविधाओं के लिए लाखों खर्च कर बनाए गए कई पंचायत भवन महज सफेद हाथी का दांत बन कर रह गए हैं।आलम यह है कि कही पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटकता रहता है तो कहीं भवन अधूरा है।
बढ़नी विकासखंड के पंचायत भवन खैरी उर्फ झुगहवा में पड़ताल में लापरवाहियों का अंबार लगा रहता है।वहीं आसपास के ग्रामीणों से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया गया कि पंचायत भवन से कोई सुविधा नहीं मिल रही है।क्षेत्रीय लोगो को द्वारा शासन प्रशासन सहित जिम्मेदार लोगों से सवाल किया गया था

बढ़नी विकास खंड में पंचायत भवनों की स्थिति इतनी खराब क्यों है और इसके लिए कौन – कौन जिम्मेदार हैं?
पंचायत भवनों पर हमेशा क्यों लटकता रहता है इसके क्या कारण है?
ग्रामीणों को पंचायत भवनों से कोई सुविधा क्यों नहीं मिल पा रही हैं नियमित सुविधाएं कब से मिलेगीं ?
खैरी उर्फ झुगहवा पंचायत भवनों की स्थिति इतनी खराब क्यों है और इसके लिए कौन – कौन जिम्मेदार है?
पंचायत भवनों में संसाधनों का टोटा क्यों है इसके क्या कारण है?
पंचायत भवनों के उपकरण जिम्मेदारों के घरों की शोभा कबतक बढ़ाते रहेंगे, इसके क्या कारण है?
पंचायत भवनों को नियमित खुलवाने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्या कोई योजना नहीं है,योजना लागू क्यों नहीं किया जाता?
क्या पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए कोई समयबद्ध योजना है, योजना कब लागू किया जायेगा?
पंचायत भवनों में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए क्या कोई योजना है ?
पंचायत भवनों के उपकरणों को जिम्मेदारों के घरों से वापस लाने के लिए क्या योजना है,पंचायत भवनों में उपकरण कब उपलब्ध कराया जायेगा?
ग्रामीणों को पंचायत भवनों पर‌ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्या कोई अन्य योजना है इसके क्या कारण है?*
पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए क्या कोई जन भागीदारी की आवश्यकता है आखिर क्या कारण हैं?
पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए क्या आर्थिक और प्रशासनिक संसाधनों की आवश्यकता है ?
क्या पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए क्या कोई तकनीकी समाधान उपलब्ध हैं ?
पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए क्या कोई विशेष अभियान चलाया जाएगा ?
पंचायत भवनों की स्थिति सुधारने के लिए क्या विभाग के पास इससे हटकर कोई अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं ?

विकास खंड बढनी भ्रष्टाचार से कराह रहा है इसका प्रमुख कारण है कि सब मिल बांट कर खाते हैं इसीलिए कहीं से आवाज नहीं उठती है और यदि जनता उठाती भी है तो दबा दिया जाता है।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »