तुलसीपार्क के समतलीकरण व सौंदरीकरण का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
1 min read
Report Qamar Khan
बलरामपुर : नगर क्षेत्र पार्को की बदहाली को सुधारने के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष ने तुलसी पार्क के समतलीकरण व सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु,अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने तुलसी पार्क में समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि तुलसी पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्क के गेट को ऊपर कराकर उसका सौंदर्यीकरण,जमीन को समतल कराकर झूला लगाया जायेगा,पार्क के किनारे -किनारे पेड़- पौधे और लाइट लगवाकर आकर्षक ढंग से बनवाया जाएगा। उक्त कार्य दीपावली के पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।