सिद्धार्थनगर : मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
1 min read
सिद्धार्थनगर : डूमरियागंज तहसील क्षेत्र के टिकरिया स्थित मदरसा अरबिया मिफ्तहूल उलूम के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की 78वर्षगांठ पूरी होने पर प्रभात फेरी निकाली मदरसे के छात्र-छात्राओं ने अपने मदरसे पर पहुंचकर पहले राष्ट्रागान गया उसके बाद हर बच्चे ने इंक्लाब जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि नारों को लगाते हुए गांव के अंदर प्रभात फेरी निकाल भ्रमण किया मध्यम से लोगों को आज़ादी के पर्व को हर्षले के साथ मनाने की अपील की व हर घर तिरंगे कार्यक्रम को भी सफल बनाने की अपील की। इस आयोजन को यादगार ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाकर देश भक्ति भावना का इजहार करेंगे |
इस मौके पर प्रधानाचर्या अब्दुल रहमान, अब्दुल मागीस, अब्दुल जाहिद, वलीउल्ला मक्की, कमाल अहमद, वकील रहमानी, मास्टर अरशद आदि मौजूद थे।