नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के मसीहा थे एसपी यादव : Akhilesh Yadav

1 min read




गैसड़ी बलरामपुर : विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से राजनीति महासंग्राम का आगाज किए थे दिवंगत गैसड़ी विधायक डॉ एसपी यादव ने अपने राजनीतिक शुरुआत से लेकर करीब 35 वर्ष में कभी विधानसभा क्षेत्र का बदलाव नहीं किया कई बार चुनाव जीते हारे फिर भी विधानसभा क्षेत्र में जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटे प्रयासरत होने के चलते उनका 5 साल कैसे बीत जाता था इसका भी पता उन्हें नहीं चलता था । जिसका शुरूवात राजनीतिक परिणाम वर्ष 1987 में राष्ट्रीय लोकदल से गोंडा बलरामपुर संयुक्त जिला अध्यक्ष बनकर राजनीति परिक्षेत्र में पांव जमाना शुरू किया ।

इसी दौरान विधानसभा क्षेत्र से पारी पारी चार बार विधायक व दो बार राज्य मंत्री बने । गैसड़ी क्षेत्र की जनता से विशेष प्रेम व लगांव के चलते जनप्रिय डॉ एसपी यादव करीब 35 वर्ष तक क्षेत्रीय जनता के दिलों में जगह बना लिए जिसका परिणाम पहली बार वर्ष 1989 में विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक कैरियर की आजमाइश किया जिसमें 12539 मत प्राप्त किए थे वहीं वर्ष 1995 की चुनावी संघर्ष में दूसरी बार 18218 मत हासिल हुआ था दोनों पारी में लोकप्रियता बढ़ती रही दोनों चुनाव में दूसरी व तीसरी स्थान पर रहे तत्पश्चात वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में सपा प्रत्याशी के रूप में 63727 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिंदु लाल जी को पराजित करके पहली बार विधायक बनकर सर पर ताज पहने। वर्ष 1996 चुनाव में क्षेत्र की जनता ने 40859 मत देकर तीसरे स्थान पर पहुंचा कर अपना मनमुटाव प्रकट किया और बसपा के प्रत्याशी फिदा मोहम्मद को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया ।

उसी वक्त भाजपा प्रत्याशी बिंदु लाल जी विजय घोषित हुए थे। वर्ष 2002 के चुनाव में डॉ एसपी यादव सपा प्रत्याशी 48740 मत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने और सपा मुखिया श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के खास नजदीकी होने के कारण वित्तीय निगम अध्यक्ष व जंतु उद्यान राज्य मंत्री बनाए गए थे इसी तरह करियर में बेहद परिवर्तन होते देखा गया वर्ष 2007 में जनता ने पुनः बदलाव किया और बसपा प्रत्याशी अलाउद्दीन खान को विधायक बनाया। 2012 में सपा प्रत्याशी डॉ एसपी यादव चुनाव जीत हासिल कर जनता के बीच आये वहीं वर्ष 2017 में फिर चुनाव हार गए और भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जीत का ताज जनता ने पहनाया । इसी दरमियान तत्कालीन वर्ष 2022 में पुनः डॉ एसपी यादव सपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर अपना चौथी बार परचम लहराया और निरंतर क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे हुए थे जानकारों का कहना है कि पूर्व मंत्री गैसड़ी विधायक डॉ एसपी यादव जो कहते थे वह करते थे और छोटे-बड़े सभी लोगों का विशेष दृष्टिगत रखते थे सब की बातों को सुनते थे और क्षेत्र में विकास कार्यों का जिस तरह से जाल बिछाया है उस तरह से भविष्य में प्रतिपूर्ति कर पाना असंभव होगा। विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी में ही नहीं बल्कि लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती में जाने-माने एक अच्छे नेता होने का मिसल कायम रखते थे उनके दिवंगत होने से क्षेत्र की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और लोगों की आखों आंसुओ की धार लोगों की आखों से छलक जाती है जिसकी चारों ओर चर्चा बनी हुई है ।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »