सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की गई बैठक
1 min read
गोंडा/गौरा चौकी : यूनिसेफ के सहयोग से एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक बभनजोत, जनपद गोण्डा के बी॰आर॰सी॰ गिन्नी नगर के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान में गतिविधि 3.3 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु SMC सदस्य, अभिभावक ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं शिक्षक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री फक़ीरे जी ने की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मो.महबूब अहमद जी के द्वारा किया गया |
चर्चा के मुख्य बिंदु :-
1. बाल अधिकारों के संरक्षण एवं बच्चों के नेतृत्व विकास को लेकर चर्चा ।
2. बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति को लेकर चर्चा ।
3. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर चर्चा ।
4. विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा।
5. ग्राम प्रधान का सामाजिक सुरक्षा योजना में योगदान पर परिचर्चा।
बताया गया कि बच्चों को अपने देश का भविष्य कहा जाता है क्योंकि बच्चे जब शिक्षित व स्वस्थ होंगे तभी घर समाज व देश का नाम रोशन होगा इसलिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सभी बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा मिलने का संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार है।
बाल अधिकार के तहत 1- जीने का अधिकार
2-विकास का अधिकार
3-सुरक्षा का अधिकार
4-सहभागिता का अधिकार पर जानकारी देते हुए अपने गांव पंचायत के अनाथ बच्चे बाल श्रमिक बच्चे शिक्षा से वंचित बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करके केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्राम प्रधान की मदद से लाभान्वित करके इन बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित हो तथा इनका बेहतर भविष्य बन सके और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके इसके साथ-साथ शारदा कार्यक्रम के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन ऐसे बच्चे जिनका स्कूल में कभी नामांकन नहीं किया गया है और ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में पूर्व में नामांकन हुआ था किंतु किन्हीं कारणवश अपनी शिक्षा पूरी किये बिना विद्यालय जाना से वंचित रह गए.समाज का हर घर का बच्चा शिक्षा के लिए विद्यालय आये और आगे बढ़े। एसएमसी सदस्यों के कार्य एवं उनके दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी, अंत में ग्राम प्रधान श्री फक़ीरे जी ने गरीब एवं वंचित परिवार के बच्चों तथा दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करके सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.कार्यशाला में ग्राम सेवक रोजगार, ग्राम प्रधान, अभिभावक, एस एम सी सदस्य और सहायक अध्यापक सहित 32 लोगों ने प्रतिभाग किया।
मो महबूब अहमद
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – बभनजोत
जनपद – गोण्डा