सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को दी भाव भीनी विदाई
1 min read
रिपोर्ट- आमिर हसन सिद्दीकी
बलरामपुर। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक शमीम अहमद सिद्दीकी को पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान उनके कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विशेष जांच प्रकोष्ठ के पद पर तैनात उपनिरीक्षक शमीम अहमद सिद्दीकी को उनके अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी।
प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इनके द्वारा किए गए कार्यों को हम सभी भूल नही पाएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक शिवनारायण यादव, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार गुप्ता, कांस्टेबल ओपी यादव आदि मौजूद रहे।