मणिपुर जल रहा है पहलवानों के आंदोलन को कुचल दिया गया प्रधानमंत्री चुप है महंगाई बेरोजगारी भुखमरी…..
1 min read
बाराबंकी : मणिपुर जल रहा है पहलवानों के आंदोलन को कुचल दिया गया प्रधानमंत्री चुप है महंगाई बेरोजगारी भुखमरी चरम पर है यह विचार व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने डेढुवा में कामरेड शिवराम की शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत साथी मेरे बचपन से मजदूर किसान संघर्ष में अग्रणी साथी थे। पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकारों को हटाना ही साथी शिवराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि शिवराम के संघर्षो का पार्टी आगे बढ़ाएगी।
शोकसभा को सम्बोधित करने वालों में शिवदर्शन वर्मा वीरेंद्र विक्रम बहादुर सिंह जीतेन्द्र श्रीवास्तव जित्तू भैया रामनरेश वर्मा संदीप तिवारी अमर सिंह श्रवण कुमार राजेश कुमार दीपक कुमार प्रेम सागर एडवोकेट ओमकार दीपू वर्मा महा सिंह आदि प्रमुख लोगों ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकुम सिंह व संचालन किसान सभा अध्यक्ष-विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत कामरेड शिवराम के चित्र को माल्यार्पण करके किया गया जीतेन्द्र श्रीवास्तव जित्तू भैया ने कविता के माध्यम से कहा कि…
घट-घट मे जो है बसे,
हर दिल में शिवराम।
श्रद्धा सुमन करू मैं अर्पित,
कर बारम्बार प्रणाम ।।
सबके प्रेरणा स्रोत थे,
थे सबके आधार।
हम सब उनको कर रहे,
दिल से लाल सलाम।।
रिपोर्ट बाराबंकी ब्यूरो