उ०प्र०सरकार अधिनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद बलरामपुर के लिए चयनित एनम को किया गया नियुक्ति पत्र वितरित
बलरामपुर यूपी
दिनांक 9 जून 2023

को मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उ०प्र०सरकार अधिनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद बलरामपुर के लिए चयनित स्वास्थ्य कार्यकत्रियो(ए०एन०एम०)को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये…….!!
उक्त अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर श्री बृजेन्द्र तिवारी जी,मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ०सुशील कुमार जी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०एस०के०श्रीवास्तव जी,डॉ०वी०पी०सिंह जी एम०ओ०एन०एच०एम०,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ०ए०के०चौधरी जी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शिवेंद्र मणि जी व अन्य स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे……!!!!
रिपोर्ट कमर खान
