नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

बाढ़ राहत एवं बचाव की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न




 बलरामपुर यूपी

दिनांक 26.05.2023

 

♦जिलाधिकारी ने नये तटबंधों एवं पहले से बनेे तटबंधों की स्थिति की समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश

♦बैठक से अनुपस्थित एक्सईएन ड्रेजिंग कार्य से जवाब तलब


बलरामपुर : शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में तटबंधों पर हो रहे नये नौ कार्यों एवं सड़क निर्माण के दो कार्यो की तटबंधवार समीक्षा की गईं। इसके साथ ही पहले से बने सत्रह तटबंधों की भौतिक स्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से पूर्व सभी कटान निरोधक कार्यों को प्रत्येक दशा मे पूण करा लिये जाएं।


बैठक में डीएम द्वारा राप्ती नदी के तट पर हो रहे बाढ़ निरोधक कार्यों बोल्डर कटर कार्य, लूप कटिंग कार्य, जिओ ट्यूब, जिओ बैग आदि कार्य का निरीक्षण एसडीएम द्वारा किए जाने एवं सभी की रिपोर्ट सौंपी जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तटबंध जोकि मरम्मत योग्य हैं, पिछले बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं या उनमें रेट होल आदि हुए हैं उसका सर्वे करते हुए मरम्मत बरसात से पूर्व कर लें। उन्होंने कहा कि तटबंधो पर झाड़िया आदि हटा दी जाए।

तटबंध की मरम्मत एवं झाड़ियां हटाने का कार्य की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जो कि प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं वहां ग्राम पंचायत स्तर पर नाव खरीद ली जाए एवं जिला स्तर से उनको लाइफ जैकेट आदि प्रदान की जाए। उन्होंने बाढ़ चैकियां एवं बाढ़ निगरानी टीमों को सक्रिय कर लिए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ से पूर्व भूसा टेंडर, नाव टेंडर, राहत सामग्री टेंडर आदि का टेंडर कर लिए जाने का निर्देश दिया।
डीएम द्वारा ड्रेजिंग कार्य की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता यात्रिंक डिवीजन ड्रेजिंग सुजीत कुमार के अनुपस्थित पाये जाने व कार्य में लापरवाही बरतने एवं सूचना न देने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीएफओ एम सेम्मारन, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर, तुलसीपुर मंगलेष दूबे, उतरौला स्वप्निल यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीआईओएस गोन्दिराम, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
————————–

रिपोर्ट कमर खान 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »