नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

धीरेन्द्र प्रताप सिंह “धीरू” बलरामपुर का करेंगे विकास

1 min read




बलरामपुर यूपी


(A) समाज हित में धीरू सिंह जी के द्वारा किए गए निम्नलिखित प्रमुख कार्य —–
(1)10 लाख लागत के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित किया!

(2)500 ऑक्सीजन सिलेंडर संयुक्त चिकित्सालय को उपलब्ध कराया!
(3)कोरोना बीमारी के कारण आक्सीजन लेवल घटने की समस्या से ग्रस्त 200 से ऊपर जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया!
(4) बलरामपुर में लगातार 45 दिन 500/600 जरूरतमंदों को बलरामपुर के टॉप कैटर्स के द्वारा लंच पैकेट बनवा कर वितरित कराया ।
(5)बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को 24 घंटे लंगर लगाकर लगभग 21000 लोगों को भोजन पानी कराया तथा 45 दिन तक पुलिसकर्मियों,मीडिया कर्मियों को पानी और बिस्कुट उपलब्ध कराया।
(6)कोरोना योद्धा सफाई कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी,आगनबाड़ी कार्यकत्री,पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर,मास अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
(7) लगभग 70000 लोगों को भोजन, 20000 लोगों को राशन किट,500 पैडल मशीन एवं सैनिटाइजर विद्यालयों एवं कार्यालयों में उपलब्ध कराया!
(8) 5000 जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता का कंबल भेंट किया!
(9)तुलसीपुर,बलरामपुर,उतरौला गुरुद्वारे में बॉडी चिल्लर भेंट किया ।
(10) जनपद के सभी कोरोना योद्धाओं को समारोह पूर्वक अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र करोना किट देकर सम्मानित किया ।
(11) जनपद के 100 मेधावी छात्रों को समारोह पूर्वक शील्ड एवं शिक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया जाना ।
(12) झारखंडी मंदिर को सीसी कैमरों से लैस कराया!
(13)नगर कोतवाली के मंदिर का जीर्णोद्धार एंव पुस्तकालय निर्माण में योगदान
(14) बहराइच रोड पर एंव गोन्डा रोड पर पुलिस चौकी निर्माण में योगदान
(15)कलेक्ट्रेट में अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण
(16)जनकपुर में 16 लाख की लागत से शिव दरबार एवं ग्रेनाइट भेंट करना,जनकपुर में योगी पीर रतन नाथ जी के मंदिर एंव मूर्ति की स्थापना कराया!
(17)स्टेडियम एवं पुलिस लाइन बलरामपुर में 16 यंत्रों का ओपन जिम एवं झूले का निर्माण कराया!
(18)गरीबलड़कियों,मरीजों,शोसितों जरूरतमंदों को लाखों रुपए गोपनीय दान किया!
(19) नौ-नौ दिवसीय कई स्थानों पर रामकथा पहली बार जिसमें प्रत्येक दिन कथा में आए हजारों लोगों को भोजन कराया ,जनपद के सभी राम कथा में सहयोग दिया!
(20)वृद्ध आश्रम में 108 वृद्ध जनों को कंबल,दरी मोजा,दस्ताना,शाल,बैग,टोपी वितरित किया!
(21)जिले भर में एक लाख पौधा एवं ट्री गार्ड लगवाया!
(22) बलिदान पार्क में सरदार भगत सिंह की मूर्ति स्थापित कराया तथा भविष्य में प्रत्येक चौराहे पर महापुरुषों की मूर्तियां की स्थापना करेंगे ।

रिपोर्ट कमर खान


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »