यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक ने टीचरों के साथ की बैठक, योजनाओं की दी गई जानकारी।

बलरामपुर/सादुल्लाह नगर
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह नगर के शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान के द्वारा गुरुजनों के साथ एक बैठक का आयोजन शाखा परिसर के सामने किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बलरामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार यादव थे ।
इस बैठक का उद्देश बैंक की उन योजनाओं को गुरुजनों तक पहुंचना था जो योजनाएं विशेष कर गुरुजनों के लिए हैं। सभी योजनाओं को विस्तार से क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार यादव जी ने बैठक में सम्मिलित गुरुजनों के साथ शेयर किया है। जिसमें मुख्यत: पर्सनल लोन, कार लोन, हाउस लोन, शिक्षा ऋण और टैक्स सेवर एफडी शामिल हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने कैलेंडर का वितरण सभी गुरु जनों को किया है।शाखा प्रबंधक ने विजिटिंग कार्ड भी सभी गुरुजनों को दिया है विजिटिंग कार्ड के पीछे बार कोड प्रिंट है जिसको स्कैन करके आप घर बैठे ऋण की जानकारी और आवेदन कर सकते हैं।इन योजनाओं के साथ साथ बैंक द्वारा चलाई जा रही लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस की भी विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने दिया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए शरद रस्तोगी सीनियर एरिया मैनेजर मुरादाबाद से बैठक में सम्मिलित हुए, हेल्थ इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए अमन सिंह एरिया मैनेजर गोंडा से सम्मिलित हुए, अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी संजय वर्मा बलरामपुर से बैठक में सम्मिलित हुए।
रेहरा ब्लॉक और बभनजोत ब्लॉक से सैकड़ों अध्यापकों ने बैठक में हिस्सा लिया और बहुत सारे सुझाव दिए हैं। जिसको क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार यादव ने नोट किया है और इन सुझाओं को मैनेजमेंट तक पहुंचने का भरोसा दिलाया है।
अध्यापकों की तरफ़ से नीरज पांडे प्रधानाध्यक लौकिया ताहिर ने संबोधन किया बैंक और शाखा के कार्य की सराहना की है भविष्य में भी इस तरह के बैठक किए जाने की कहा है।
अंत में शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने सभी गुरुजनों को बैठक में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी