नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू, जनता में खुशी की लहर

गैसड़ी बलरामपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी के अंतर्गत नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहवा संचालित होते ही पहले दिन नवनिर्मित अस्पताल में 1 जनवरी 2023 को सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार , स्टाफ नर्स पूजा गुप्ता , गीता देवी व आशा सुमन देवी के अथक प्रयास से संस्थागत प्रसव कराया गया । संस्थागत प्रसव की खबर सुनकर घर के परिजन खुशियों में झूम उठे परिजन बच्चे के पिता शिवप्रसाद यादव बेनीनगर ने बताया कि हमारी पत्नी गुड़िया देवी आयु करीब 28 साल को कुशल संस्थागत प्रसव हुआ है । क्षेत्र वासियों के लिए सुखदाई है सभी क्षेत्रवासियों से परिजनों ने भी अपील किया कि यहां के कर्मचारी अपने जिम्मेदारी के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं लोगों का प्रयास सफल रहा जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि समुचित उपचार की गई है 2 घंटे तक मरीज को बेड रेस्ट कराया गया और उसके तत्पश्चात समय करीब 5:40 पर बच्चा पैदा हुआ । जिसका वजन 2 किलो 800 ग्राम है मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को अनवरत लगा दिया गया है जो तीमारदार मरीजों का समुचित इलाज करेंगे सीएससी अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को व चेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। युवा समाजसेवी रामपाल यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरहवा संचालित होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि अब लोगों इलाज के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा अस्पताल संचालन होने से क्षेत्र के मदरहवा, कुड़वा, भोजपुर चौराहा, झौव्वा, बेलहसा, सुस्ता, जमुवरिया, जिगनिहवा, पिपरी,भदुई, कन्हईडीह, मानपुर, रतनपुर, चिवटिहवा, धोबहा, बेनीनगर, त्रिलोकपुर, सहित दर्जनों गांवों के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट – कमर खान