पूर्व सांसद निर्मल खत्री पहुंचे दिवंगत पूर्व प्रधान के घर, सोकाकुल परिवार को बंधाया ढाढस

दरियाबाद बाराबंकी : पूर्व प्रधान प्रबंधक यूनिवर्सल इण्टर कालेज व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बनीकोडर जनाब हाजी रशीद अहमद कि विगत दो दिन पहले हाड॔टैक से मौत हो गई थी जिसकी खबर सुनकर पूर्व सांसद जनाब निर्मल खत्री साहब अयोध्या आज उनके बेटे कपड़ा व्यावसाई आरिफ जलाल छोटू भैय्या व उनके छोटे भाई मजीद अहमद से मिलने निज आवास कोटवा सड़क आये और प्रधान जी के न रहने का गम को महसूस किया इस मौके पर परिवार को ढांढस बंधाया और परिवार के हर सुख दुःख मे साथ रहना वादा किया।
रिपोर्ट मेराज अहमद