फिशिंग कैट को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, घटना स्थल पर मौत

गैसड़ी /बलरामपुर : बीती देर रात्रि करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित बकौली डालपुर भांभर नाला के निकट फिशिंग कैट को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर मृत हो गई ।
वन विभाग की संयुक्त टीम ने पुष्टि करते हुए बताया है कि फिशिंग कैट अक्सर नदी , नालों के किनारे रहते हैं और यह मछलियों का शिकार करके अपना पेट भरते हैं रात्र में सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। माछ बिल्ली की खबर सुनकर क्षेत्रीय लोगों में तेंदुए का दहशत छा गया लेकिन जब वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो फिशिंग कैट की पुष्टि की और फिशिंग कैट को कब्जे में लिया और लोगों को दहशत मुक्त होने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह जंगली जानवर है लेकिन यह जानवर मानव पर किसी तरह से कोई प्रहार नहीं करते हैं प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम यादव ने बताया कि घटनास्थल भाभर रेंज के क्षेत्राअंतर्गत आता है मृत्यु फिशिंग कैट की पोस्टमार्टम कराई जा रही है एवं अन्य विभागीय कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट कमर खान