दादा गजेंद्र सांप्रदायिक सौहार्द के अलंबरदार थे।उन्होंने हिंदी और उर्दू को बराबरी का दर्जा दिया : अरविंद सिंह गोप

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी|
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत हसनापुर में रणधीर सिंह सुमन के द्वारा आयोजित पूर्व विधायक स्व दादा ठाकुर गजेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पहुंच कर स्व ठाकुर गजेन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि स्व गजेन्द्र दादा हमारे पारिवारिक सदस्य थे।हमारे स्व पिता जी के अभिन्न मित्रों में से थे पिता जी से उनकी रोज मुलाकात होती रहती थी। दादा सांप्रदायिक सौहार्द के अलंबरदार थे।उन्होंने हिंदी और उर्दू को बराबरी का दर्जा दिया वह बेबाक आवाज के धनी थे। सन अस्सी के दशक में दादा पहली बार रामनगर की विधान सभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए। उनका जीवन जनसेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहा।रामनगर में डिग्री कालेज खुलवाने तथा घाघरा नदी पर संजय सेतु के बनवाने में भी दादा गजेन्द्र सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।बहुत ही ईमानदार और संघर्षशील जिंदादिल इंसान थे।हम सभी को उनके जीवन का स्मरण करना चाहिए।
गोप ने कहा कि मैं दादा गजेन्द्र सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसी क्रम में आज ग्राम बिठौरा के स्व उपेन्द्र सिंह एडवोकेट के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
यह कार्यक्रम तारिक खान के कुशल संचालन तथा पवन कुमार वैश्य की अध्यक्षता में मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, बृज मोहन वर्मा,वीरेन्द्र विक्रम सिंह दद्दू,विजय प्रताप सिंह,बाबा बी पी दास,अनूप दास,हशमत अली गुड्डू,उमेश सिंह झीने,राजा सिंह,अमित सिंह,विवेक सिंह प्रधान,मुन्नू वर्मा जी,जय सिंह यादव, बी पी सिंह, मो फैज, मुरारी मिश्रा,आदि तमाम लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।