एसडीएम ने छापा मारकर 200 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन को किया जब्त

ब्यूरो रिपोर्ट : बलरामपुर
बलरामपुर यूपी | सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। उतरौला नगर में मंगलवार को प्रशासन की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारकर से 187 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की है। उतरौला में ही टैक्स चोरी के शक में गुटखा, तंबाकू, चाय पत्ती, धनिया, लौंग व इलायची भी जब्त की गई है। वाणिज्य कर विभाग की टीम मामले की छानबीन कर रही है। बलरामपुर नगर में भी छापा मारकर 13 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई है।
- एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने मंगलवार को बताया कि नगर में पूजा ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारकर 187 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है। गोदाम को सीज कर दिया गया है। बरामद पॉलीथिन की कीमत करीब 26 लाख रुपये है। पूजा ट्रेडर्स के मालिक बसंत कुमार से मामले में पूछताछ की जा रही है।
- वाणिज्य कर विभाग की टीम ने भी छापा मारकर एक ट्रक आशिकी गुटखा, तंबाकू, चाय पत्ती, धनिया, लौंग, इलायची आदि बरामद की है। वैध प्रपत्र मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर माल जब्त किया गया है। छापा मारने वाली टीम में उतरौला नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार वर्मा, तहसीलदार राम आश्रय तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह शामिल रहे। मामले में टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। वाणिज्य कर विभाग की टीम जांच कर रही है। प्रपत्रों की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- बलरामपुर नगर में एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर तथा ईओ डॉ. देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव की टीम ने मंगलवार को गांधी मार्केट में छापा मारकर अनिल अग्रवाल की दुकान से 13 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है। अनिल के ऊपर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। टीम में राजस्व निरीक्षक हर्षित कुमार, मनीष श्रीवास्तव, अमित चौहान तथा बृजेश पाल आदि नगर पालिका कर्मी शामिल रहे।
तुलसीपुर नगर में भी बीते दिन छापा मारकर 33 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। स्थानीय नगर पंचायत के ईओ डॉ. संपूर्णानंद ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों पर 17 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। नगर पंचायत पचपेड़वा में छापा मारकर 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन बरामद करके 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।